स्मृति ईरानी समझें कि यह संसद है कोई सास-बहू सीरियल नहीं : राजेश राठौड़

  • प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी अविलंब सोनिया गांधी से माफी मांगे : राजेश राठौड़
  • स्मृति ईरानी का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचें : राजेश राठौड़

नई दिल्ली। आज संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस प्रकार से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा और सांसद सोनिया गांधी से अमर्यादित व्यवहार किया वो असंसदीय के साथ-साथ अमानवीय भी है। संसद के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक सोनिया गांधी के साथ सास बहू सीरियल के अभिनय से नई नई नेता बनी स्मृति ईरानी का व्यवहार सभी कांग्रेसजनों को छुब्ध करता है। यह बयान बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने आज संसद में सांसद रमा देवी से बात करते वक्त सोनिया गांधी से स्मृति ईरानी के अभद्र व्यवहार करने पर कही।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि अवैध बार संचालन और बीफ का व्यापार करने वाली स्मृति ईरानी अपनी हद में रहें और उन्हें याद रखना चाहिए कि संसद देश की सर्वोच्च पंचायत है। यहां सास बहू के सीरियल का अभिनय नहीं करना है बल्कि संवैधानिक व्यवस्था से मर्यादित तरीके से व्यवहार करना होगा। उन्होंने मांग किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दल के सांसद और कैबिनेट सहयोगी द्वारा किये गए नीच हरकत पर सोनिया गांधी से माफी मांगे और मर्यादित व्यवहार करें अन्यथा स्मृति ईरानी की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचें वाला होकर रह जायेगा। मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी के बार संचालन तथा बीफ बिजनेस के पोल खोल जाने के बाद बुरी तरह से मानसिक रूप से हताश हो चुकी है। इसलिए देश को गुमराह करने के लिए तथा अपने बार एवं बीफ के व्यापार से ध्यान भटकाने के लिए कि पार्टी के अंदर अपने आप को बचाने के लिए ऐसी अमर्यादित आचरण करने पर बाध्य हो गई है।

About Post Author