पटना जंक्शन पर पार्किंग का शुल्क बढ़ा, जाने कितने देर के लिए कितना देना होगा शुल्क

पटना। राजधानी पटना जंक्शन की पार्किंग का संचालन अब नये ठेकेदार के जिम्मे रहेगा। 15 जनवरी से ही रेलवे ने नये ठेकेदार को पार्किंग के एक साइड के एरिया का जिम्मा दे दिया है। लेकिन, खास बात तो यह है कि नयी ठेका कंपनी के आते ही रेट में भी इजाफा कर दिया गया है। शुक्रवार को पुराने ठेकेदार ने नयी कंपनी को काम हैंडओवर कर दिया। पटना जंक्शन पर महावीर मंदिर के पीछे साइड की पार्किंग का रेट भी बढ़ा दी गयी है। इसके हिसाब से अब 12 रुपये दो घंटे के लिए देने होंगे, जबकि पहले 12 घंटे के लिए 12 रुपये देने पड़ते थे। इसी क्रम में चारपहिया वाहन का शुल्क भी अब 60 रुपये दो घंटे के लिए कर दिया गया है, जबकि पहले 60 रुपये में तीन घंटे तक यात्री चारपहिया वाहन लगा सकते थे। उसके बाद हर दो घंटे बाद 15 रुपये अतिरिक्त जुड़ते चले जाते थे। जबकि वर्तमान में अब दो घंटे बाद ही 15 रुपये अतिरिक्त जुड़ जायेंगे। 24 घंटे तक वाहन लगाने पर 300 रुपये देने होंगे। इसके अलावा दोपहिया वाहन पर 12 घंटे यानी 24 घंटे के लिए अतिरिक्त 12 रुपये लिये जाते थे। वहीं अब 12 घंटे के बाद हर दो घंटे पर 15, 20, 25 और 30 रुपये के अनुसार चार्ज देने होंगे। 15 जनवरी से नयी ठेका कंपनी को पटना जंक्शन हनुमान मंदिर एरिया की पार्किंग दी गयी है। पुरानी कंपनी ने नयी कंपनी को पार्किंग का काम हैंडओवर भी कर दिया है। हालांकि पिक एंड ड्रॉप करने वाले यात्रियों से शुल्क वसूलने के लिए अब तक कोई शिकायत नहीं आयी है। पार्किंग के लिए साइनेज आदि की सुविधा है। हालांकि, नये टेंडर में रेट लिस्ट थोड़ी बढ़ी है।

About Post Author

You may have missed