राजधानी पटना के कृष्णा घाट पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया छठ पूजन सामग्री का वितरण

पटना, बिहार। पटना के कृष्णा घाट पर जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरण किया गया। पप्पू यादव की उपस्थिति में जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू और शंकर पटेल के द्वारा पटना के सैकड़ों छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल व पूजन सामाग्री दी गई। पूजन सामग्री के रूप में सूप के साथ नारियल, अनानास, नींबू, डाब सेब, नासपाती, अदरक, ईंख आदि पूजन सामग्री तथा नहाय खाय के लिए कददू का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया।

वही पप्पू यादव ने छठ की शुभकामना देते हुए कहा कि छठ में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है, बल्कि इस उत्सव में सभी लोगों की समान भागीदारी होती है। छठ पर्व के साथ पवित्रता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना जुड़ी है। इसमें सभी प्रकार का भेदभाव मिट जाता है। छठी मैया से मैं सभी बिहारवासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना करता हूँ। उन्होंने कहा की गरीबी के कारण कुछ परिवार के लोग छठ पूजा को उत्साह पूर्वक नहीं मना पाते हैं। जाप के सभी कार्यकर्ता जरूरतमंद व्रतियों लोगों के बीच आज पूजन सामग्री का वितरण कर रहे है।

वही हमारे लोग छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं। जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि आज हमने 500 से ज्यादा छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया है हमारे सभी नेता और कार्यकर्ता पूरे पर्व के दौरान लोगों को सभी प्रकार की सहायता पहुँचाते रहेंगे।

About Post Author

You may have missed