कोविड अस्पतालों को सेना के हवाले करें बिहार सरकार : पप्पू यादव

पटना। अगर सरकार बिहार में कोरोना के लहर को तोड़ना चाहती है तो कोविड अस्पतालों को सेना के हवाले कर देना चाहिए। जिससे अस्पताल सुचारू रूप से चल सकें। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि बिहार के हालात बहुत ही खराब हैं। संक्रमण गांवों में तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। वार्ड बॉय अस्पताल चला रहे हैं। इन परिस्थितियों से निपटने का एकमात्र उपाय है कोविड अस्पतालों को सेना के हवाले किया जाए।
मौत के आकंड़े को छुपा रही सरकार


श्री यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन कोरोना से सैकड़ों मौतें हो रही हैं। बिहार सरकार मौत के आकंड़े को छुपा रही है। सिर्फ पटना में ही प्रतिदिन सौ की संख्या में मौतें हो रही है। कल सिर्फ बांस घाट और गुलाबी घाट में ही 90 से अधिक कोरोना मरीजों का दाह संस्कार हुआ है। कोरोना मरीजों को दवा और आॅक्सीजन नहीं मिल रहा है। बिहार में आॅक्सीजन की कालाबाजारी हो रही हैं। कुछ निजी अस्पताल और सरकार के अधिकारी इस ब्लैक मार्केटिंग में शामिल हैं। आईजीआईएमएस को आॅक्सीजन नहीं दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजेश्वरी नर्सिंग होम को 150 से ज्यादा आॅक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई हुई है। मौके पर जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश पप्पू मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed