वैशाली में ठनका गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, मुआवजा की मांग को लेकर लोगों का सड़क जाम

वैशाली। बिहार के इस मानसूनी सीजन एक बार फिर आसमानी आफत का कहर देखने को मिला है। यहां वैशाली जिले के महुआ में आज अहले सुबह घर में सो रहे पति-पत्नी की ठनका गिरने से मौत हो गई। यह घटना हरपुर बेलवा टारा चौक की है। दंपति घास-फूस के बथान में सो रहे थे। जैसे ही वज्रपात हुआ, बथान में आग लग गई। इसमें झुलस कर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, महुआ थाना इलाके के हरपुर बेलवा टारा चौक में बुधवार अलसुबह खराब मौसम में वज्रपात हुआ। बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय राज नारायण पासवान और उनकी पत्नी 45 वर्षीय सुमित्रा देवी बथान में सो रहे थे। बगल में ताड़ का पेड़ था और उसी के नीचे फूस की झोपड़ी में पति पत्नी खाट पर सोए थे। करीब 5:30 बजे ठनका गिरा। इससे उनकी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। जिसमें पति-पत्नी झुलस गए और उनकी मौत हो गई। ठनका गिरने के बाद आसपास के लोग दौड़े। मौके पर जाकर देखा तो पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है। सूचना पुलिस को दी गई है। इस घटना से इलाके में गम का माहौल है। इलाके में कल देर रात से ही महुआ और आसपास में तेज बारिश हो रही है और बिजली चमक रही है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं घटना से नाराज लोगों ने महुआ ताजपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया है और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed