आरा में बच्चे की मौत के बाद निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा: डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, खूब हुआ बवाल

भोजपुर। आरा में मंगलवार देर रात तबीयत खराब होने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों द्वारा निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है। मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले का है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत बालक टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ला निवासी नीतिश सिंह का 8 वर्ष से पुत्र शुभम कुमार है एवं वह एलकेजी में पढ़ता था। इधर,मृतक के पिता नीतीश सिंह ने बताया कि सोमवार को उसको पेट में अचानक दर्द हुआ था। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया था। जहां उसका इलाज कराया गया। इसके बाद परिजन उसे वापस घर ले आए। लेकिन मंगलवार की दोपहर उसकी तबीयत दोबारा से काफी खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उसे दुबारा महावीर टोला स्थित उसी निजी क्लीनिक में ले गए।जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया और इलाज के दौरान उसे एक सुई दी गई। जिसके बाद परिजन उसे वापस घर ले आए। सुई देने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन द्वारा फोन कर इसके जानकारी निजी क्लीनिक के चिकित्सक को दी गई और कहा गया कि उसके शरीर में जगह जगह पर दाग हो गया है। जिसके बाद चिकित्सक द्वारा उसे एविल खिलाने की सलाह दी गई। एविल खिलाते ह उसकी तबीयत और बिगड़ गई। जिसके बाद परीजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद परिजन द्वारा सदर अस्पताल में उक्त निजी चिकित्सक को काफी खरी-खोटी सुनाई और शव को वापस घर ले गए। वहीं दूसरी ओर मृत बच्चे के पिता नीतीश सिंह ने महावीर टोला स्थित निजी क्लीनिक के उक्त चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण अपने बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई व एक बहन ने दूसरे स्थान पर था। मृत बालक के परिवार में मां ज्योति देवी व एक भाई पीयूष एवं एक बहन शिवानी है। घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बालक की मां ज्योति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed