आईआईटी पटना में “मार्गदर्शन” सेमिनार का आयोजन, कोटा के विशेषज्ञों ने दिया कैरियर गाइडेंस

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। आईआईटी पटना के अमहरा स्थित प्रतिष्ठित स्कूल माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा कैरियर गाइडेंस को लेकर “मार्गदर्शन” सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में कोटा से आए गॉड इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के प्रसिद्ध शिक्षक विशाल जोशी (भी जे सर) ने बतौर विशेषज्ञ भाग लिया। उन्होंने छात्रों को नीट, यूपीएससी, इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, गेट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूरी टिप्स दिए।इस अवसर पर शहीद दिवस भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. डॉ. टी.एन. सिंह और अन्य गणमान्य लोगों ने भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को नमन कर उनके बलिदान को याद किया।आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. डॉ. टी.एन. सिंह ने कहा कि इस तरह के इंटरैक्टिव कैरियर गाइडेंस सेशंस से छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारण में सहायता मिलेगी।बिहार में बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता सबसे पहले पूछते हैं – डॉक्टर बनोगे या इंजीनियर? लेकिन सफलता के लिए अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। मौके पर विशाल जोशी ने भी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति समझाते हुए सफलता के गुर बताए।
बिहार के छात्रों को कोटा जैसी सुविधा
माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक नवीन कुमार ने घोषणा की कि “लर्न एन प्रेप” के साथ मिलकर आईआईटी, जेईई और नीट की उच्च स्तरीय कोचिंग अपने ही परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी।इससे छात्रों को कोटा जैसी सुविधाएँ बिहार में ही मिल सकेंगी।
25 मार्च से 15 दिनों की निःशुल्क डेमो कक्षाएँ
इसके तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 25 मार्च 2025 से 15 दिनों की निशुल्क डेमो कक्षाएँ शुरू की जाएँगी।इस पहल से बिहार के छात्रों के पलायन पर रोक लगाने और उन्हें बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

You may have missed