बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, दरभंगा का कुख्यात अपराधी पटना में गिरफ्तार

पटना। बिहार के दरभंगा जिले के फरार व कुख्यात अपराधी राजीव रंजन ठाकुर उर्फ नुनु बॉस को पटना से गिरफ्तार किया गया है। इस कुख्यात के खिलाफ बिहार STF की टीम ने कार्रवाई की है। बता दे की बुधवार को पटना के IGIMS में STF की टीम ने छापेमारी की। फिर हॉस्पिटल कैंपस से उसे गिरफ्तार किया। अब उसे दरभंगा जिला के पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। वहां उससे पूछताछ किया जाएगा और उसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। मिली जानकरी के अनुसार, नुनु बॉस दरभंगा जिले के टॉप-10 के अपराधियों में शामिल है। जिस केस में इसकी गिरफ्तारी हुई, उसमें ये पिछले 19 साल से फरार चल रहा था। दरभंगा के ही काजी मुहम्मदपुर थाना इलाके के तहत साल 2004 में इसने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही उसके बाद से ये अपराधी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने का इसने जमकर फायदा उठाया। दरभंगा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिले में इसने हत्या, लूट, रंगदारी जैसे गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। पिछले साल कमतौल इलाके में भी इसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दरभंगा और मुजफ्फरपुर को मिलाकर करीब 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के 3 और आर्म्स एक्ट के 6 FIR दर्ज हैं। जिला पुलिस की टीम इसे पकड़ नहीं पा रही थी। तब जाकर इसे गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी STF को दी गई। पिछले कई दिनों से टीम इसके पीछे लगी थी। जैसे ही इसके पटना में होने की जानकारी मिली, वैसे ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

About Post Author

You may have missed