शिक्षक बहाली के 1.70 लाख पदों के लिए अधिसूचना जल्द, अगस्त के अंत में होगी परीक्षा

पटना। कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती के लिए इसी सप्ताह वैकेंसी जारी होगी। आवेदन करने के लिए एक महीने का समय होगा। कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। अगस्त के अंत तक परीक्षा भी तीन अलग-अलग तारीखों पर होगी। रिजल्ट नवंबर अंत तक जारी होगा। 100 अंकों के भाषा के पेपर में 30% क्वालिफाइंग मार्क्स होगा, इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 150 अंकों के मूल पत्र में निगेटिव मार्किंग होगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में यह जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोमवार दी। नियोजित शिक्षकों और सामान्य अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ ही होगी। नियोजित शिक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट रहेगी। प्रश्न ने तो बहुत कठिन और न ही बहुत आसान होंगे। परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के जिले नहीं, बल्कि उसी प्रमंडल के दूसरे जिलों में होंगे। कदाचार करने वाले अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही 5 साल तक के लिए किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक कराया जाएगा। जैमर लगा रहेगा।

कक्षा 1 से 5 के लिए इंटर स्तर का, जबकि कक्षा 9 व 10 का स्नातक और कक्षा 11 व 12 के लिए स्नातकोत्तर स्तर का होगा। प्रश्न न तो बहुत कठिन होंगे, न ही बहुत आसान। विषय वस्तु का ज्ञान अधिक महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि संबंधित विषय के 100 अंक हैं, जबकि सामान्य ज्ञान 50 अंकों के होंगे। भाषा में 25 अंग्रेजी के प्रश्न हैं और 75 हिन्दी या उर्दू या बांग्ला के तो दोनों में 30-30 प्रतिशत अंक अलग-अलग लाना होगा। 100 अंकों में ही 30 अंक लाना होगा। अंग्रेजी के प्रश्न आसान होंगे लेकिन हिन्दी के प्रश्न बहुत आसान भी नहीं होंगे।

About Post Author

You may have missed