पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे बागेश्वर बाबा, भक्तों का उमड़ा सैलाब

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वमर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज चौथा दिन है। मंगलवार की दोपहर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महावीर मंदिर में भगवान की पूजा करने पहुंचे। मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने बागेश्वर बाबा का स्वागत किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर की हनुंमत कथा शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक चलेगी। इसके पहले सोमवार को बाबा ने दिव्य दरबार लगाकर कई लोगों के नाम की पर्चियां निकालीं। बागेश्वर बाबा के दरबार को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। इस बीच बागेश्वकर धाम सरकार के ट्विटर हैंडल से किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि बाबा ने बिहार में गर्दा उड़ाकर रखा है। जितनी भीड़ मुख्यमंत्री या नेताओं के पैसे देकर बस बुक करने पर भी नहीं आती, उससे दोगुनी भीड़ तो बाबा को देखने के लिए पागल हुई है।
धीरेंद्र शास्त्री बोले, सितंबर में फिर आएंगे बिहार
सोमवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सितंबर में बिहार आने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे गया में 29 सितंबर को दरबार लगाएंगे। साथ ही कहा कि हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार में फिर से जलेगी। आज विदेश में भी लोग सीता-राम कहते हैं। एक दिन भारत में भी सभी लोग सीता-राम कहेंगे। बिहार में बाबा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में उनके भक्त बढ़े हैं। हनुमंत कथा के दौरान बाबा के पहुंचते ही लोग अपनी अर्जियां लहराने लगे। बाबा ने एक-एक कर लोगों को बुलाया।

About Post Author

You may have missed