8 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा के लिए नामांकन करेंगे ललन सिंह, तैयारी जोरों पर

बाढ़। एनडीए के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 8 अप्रैल को मुंगेर लोक सभा के लिए नामांकन करेंगे। नामांकन को ले कर तैयारी जोरों पर चल रही है। आचार संहिता को ले कर सभी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया जा रहा है। लेकिन सभी लोगों का ध्यान टाल के वोटरों पर टिकी हुई है। जानकारों की माने तो इब्राहिमपुर पंचायत की तीन बार से मुखिया मीरा देवी अपने समर्थकों के साथ बेलछी, सिल्दही, खजुरार , कोंन्दी सहित टाल के इलाकों में ललन सिंह के लिए जमकर जनसंपर्क चला रही है। बता दें मुखिया मीरा देवी भगत मुखिया की पत्नी हैं, जिनके एक इशारे पर उनके समाज के वोटर तैयार रहते हैं। 8 अप्रैल के नामांकन में एक ही नारा है साईं दरबार में सत्तू पियेंगे, शिव कुंड में परचम लहरायेंगे। सूत्रों की माने तो 7 अप्रैल की रात से हज़ारों लोगों के आने की तैयारी मुंगेर लोक सभा में शुरु हो जायेगी। बताया जाता है कि नामांकन को लेकर पूरा टाल मुंगेर जाने की तैयारी में है।

About Post Author

You may have missed