बाढ़: दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बाढ़। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है। पुलिस की छापामारी में दो हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि टाल इलाके के गजानंद पांडे के बाढ़ स्थित आवास पर टाल के कुछ अपराधकर्मी और फरार वारंटी आए हुए थे। इसी सूचना पर बाढ़ थाने के दयाचक स्थित गजानंद पांडे के आवास पर छापामारी हुई। अपराधी पुलिस की छापामारी से पहले भाग निकले थे लेकिन वहां से दो हथियार और गोलियां बरामद हुई है।गजानंद पांडे खुद दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त है। पुलिस उसके खिलाफ भदौर थाना कांड संख्या 60/ 2015 में चार्जशीट दायर कर चुकी है।

पिछले विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन भदौर थाना क्षेत्र के बकावां गांव में जवाहर सिंह और प्रेम सिंह की हत्या कर दी गई थी। परिजनों द्वारा राजनीतिक रंजिश में हत्या का आरोप लगाया गया था। गजानंद पांडे उस दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त है। उस मामले में फिलहाल वह जमानत पर है। इस चुनाव में उसकी गतिविधियों को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली थी। बकावां और आसपास के गांवों में लोगों को धमकाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं। दयाचक स्थित गजानंद पांडे के घर आए अपराधियों के बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

About Post Author

You may have missed