जमुई से बड़ी खबर:- पूर्व विधायक सुमित सिंह पर कातिलाना हमले का प्रयास,चिराग समर्थकों पर आरोप

जमुई।लोकसभा चुनाव के दौरान चकाई में आज एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश सामने आई।आज चकाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा थी।सभा लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित था।सभा के समाप्ति के उपरांत गए ज्यों ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ा।भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह पर जानलेवा हमला का प्रयास किया।जो सुमित सिंह के अंग रक्षकों तथा स्थानीय सीआरपीएफ के सक्रियता के कारण असफल हो गया। घटना के संबंध में सुमित सिंह के समर्थकों का कहना है कि इस पूरे घटना को चिराग पासवान के समर्थकों द्वारा अंजाम दिए जाने की तैयारी थी। सुमित सिंह के समर्थक खुलकर चिराग पासवान पर आरोप लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभा समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री के प्रस्थान होने के क्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं समेत आम जनता की भीड़ जुटी हुई थी। उस दौरान हेलीकॉप्टर उड़ने के बाद गुप्ती तथा तलवार से लैस असामाजिक तत्व भीड़ में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को घेरने का प्रयास करने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई मगर पूर्व विधायक के अंगरक्षको एवं स्थानीय समर्थकों ने सुरक्षा की कमान संभाल लिया।मौका पर उपस्थित सीआरपीएफ के जवानों ने भी पूर्व विधायक की सुरक्षा के प्रयास किए। जिस कारण एक बड़ी घटना टल गई। इस घटना के साथ ही जमुई लोकसभा क्षेत्र में चली आ रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया। घटनास्थल पर खुलेआम लोग चिराग पासवान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे, और वही लोग पूर्व विधायक सुमित सिंह मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे। इस घटना की खबर फैलने के साथ ही सुमित सिंह के समर्थकों में घोर नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त हो गया है।माना जा रहा है सुमित समर्थकों का आक्रोश चिराग पासवान की हार सुनिश्चित करेगा।सुमित समर्थकों का कहना है कि चिराग पासवान ने तो सुमित सिंह को मुख्यमंत्री के मंच पर भी नहीं पहुंचने देने की साजिश रची थी। मगर मजबूरन मंच पर उन्हें बुलाना पड़ा।

About Post Author

You may have missed