नीतीश बाबू को बिहार में कोई नही पहचानता, हम जल्द जारी करेंगे उनके पलटी मारने का कैलेंडर : सम्राट चौधरी

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सम्राट चौधरी पर हमला बोला तो भाजपा के अध्यक्ष ने नहले पर दहला दिया। सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार।यह कौन है। जब हमारे पिता जी देश के लिए लड़ रहे थे तब उनकी पैदाइश नहीं होगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों ने जब भाजपा अध्यक्ष से पूछा कि नीतीश कुमार ने आपके पिता शकुनी चौधरी के लिए बहुत कुछ किया। यह सवाल सुनते ही बीजेपी अध्यक्ष भड़क गए। सम्राट चौधरी ने कहा कि, नीतीश कुमार यह कौन है नीतीश कुमार। मेरे पिताजी को उन्होंने किया। अरे जब उनका पैदाइश नहीं होगा तब मेरे पिता जी देश के लिए लड़ रहे थे। मेरे पिताजी तो देश के योद्धा रहे। 1962 का युद्ध लड़ा। नीतीश कुमार का तो जन्म ही हुआ होगा। कहां गलतफहमी में नीतीश बाबू आ गए। नीतीश बाबू को पहचानता कौन था। मैं आप सबों को आश्वस्त करता हूं कि 1 हफ्ते में पूरा कैलेंडर जारी करूंगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1 हफ्ते में पूरा कैलेंडर जारी करूंगा कि नीतीश कुमार ने कितनी पार्टियां बदली। कपूर्री ठाकुर से लेकर लालू यादव, जार्ज साहब तक कितनों को धोखा दिया। पूरा कैलेंडर जारी करूंगा। नीतीश बाबू बिहार को लूट रहे हैं और अपनी पार्टी की झोला भर रहे हैं। यह अपराध है। दरअसल नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का नाम लिए बिना एक बयान में कहा है कि उनके पिता को राजनीति में कौन लाया था। कुछ से कुछ बयान दिया जा रहा है। इसी बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि जब उनके पिता 1962 में देश के लिए लड़ रहे थे तो नीतीश कुमार का जन्म भी नहीं हुआ होगा। आपको बता दें कि शकुनी चौधरी 15 तक साल तक देश की आर्मी में रहे, बाद में 1985 में निर्दलीय नेता के तौर पर एमएलए का चुनाव जीत कर राजनीति में कदम रखा। उसके बाद वो 1995 में समता पार्टी के फाउंडर मेंबर बने और फिर कई अन्य पार्टियों के साथ भी जुड़े। इसी बयान के बाद सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को जमकर सुनाया।

About Post Author

You may have missed