बिहार के स्कूलों में गुड फ्राइडे के दिन नहीं होगी परीक्षा, राजभवन में मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों में 29 मार्च गुड फ्राइडे के दिन क्लास 1 से 4, 6 और 7 के वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक और शिक्षक संघ लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन परीक्षा को स्थगित कर किसी अन्य उपयुक्त दिन परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। इसको लेकर बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। पहले इस वार्षिक परीक्षा का आयोजन 25 मार्च को किया जाना था। बिहार के कुछ हिस्सों में 25 मार्च को होली का पर्व होने की वजह से विभाग के द्वारा इस परीक्षा की तिथि को बढ़ा कर 30 मार्च कर दिया गया। अब विभाग के द्वारा 30 मार्च को होनी वाली परीक्षा को 29 मार्च कर दिया गया है। जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी अवकाश तालिका में निर्धारित है। शिक्षक संग भी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों को ऐसे ही अवकाश कम मिलता है। विभाग के द्वारा जान बूझकर कर छुट्टी के दिन परीक्षा ली जा रही है। शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed