दानापुर मारपीट कांड में घायल की इलाज के दौरान मौत, 18 को पार्किंग विवाद में हुई थी वारदात

पटना। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के थाने के सर्विस लेन में 18 मार्च को कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जख्मी उमेश कुमार और मेही लाल राय को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसके बाद जख्मी मेही लाल राय को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार के दिन जख्मी मेही लाल राय की मृत्यु हो गई। रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 18 मार्च को रूपसपुर थाना में जख्मी उमेश कुमार के पिता राधे श्याम ने मारपीट और रंगदारी लिखित आवेदन दिया था। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि पार्किंग को लेकर संजय राय, उसके पुत्र तेज प्रताप व भानु प्रताप उर्फ सोनल, मेरे भाई मेही लाल राय और पुत्र उमेश कुमार से 50 हजार की रंगदारी की मांग की और मारपीट करने लगे। इस दौरान तेज प्रताप ने मेरे पुत्र उमेश कुमार के ऊपर चाकू से वार कर दिया। इसे देख भाई मेही लाल राय बीच-बचाओ करने गए तो संजय राय, भानु प्रताप और तेज प्रताप सभी मिलकर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिसमें दोनों जख्मी होकर गिर गए।

About Post Author

You may have missed