सीएम नीतीश का जनता दरबार कार्यक्रम आज, 3 सप्ताह के बाद लोगों की शिकायतें सुनेंगे मुख्यमंत्री

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर फरियादियों की शिकायत सुनेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार लगेगा। जहां सीएम नीतीश कुमार राज्य के अलग- अलग जिलों से आए हुए लोगों की फरियाद को सुनेंगे तो उसका निपटारा भी करेंगे। इस दौरान सीएम अपने आला अधिकारियों को भी कई तरह के निर्देश देते हुए नजर आएंगे। सीएम नीतीश कुमार के आज के जनता दरबार में जिन विभागों से जुड़ी शिकायतों का आज निपटारा किया जाएगा उसमें स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान प्रशासन विभाग शामिल है।

जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।आज भी सीमित संख्या में ही जनता दरबार में लोगों को बुलाया गया है। जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हीं लोगों को जनता दरबार में लाया जाएगा, जिन्होंने आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है और जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होगी। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका ले रखा हो। नीतीश कुमार का यह जनता दरबार 3 सप्ताह बाद लगेगा। जहां मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और आॅनस्पॉट उनके समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। पिछली बार 17 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार ने  जनता दरबार में ग्रामीण विकास, कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, नगर विकास व आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग शामिल था।जहां इन विभागों से जुड़ी कई शिकायतें आईं थी। इस दौरान तेजस्वी यादव भी जनता दरबार में बैठे हुए नजर आए थे, लेकिन इस बार वो मौजूद नहीं रहेंगे।

About Post Author

You may have missed