समाधान यात्रा के तीसरे दिन वैशाली पहुंचा सीएम नीतीश का काफिला, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी भी घूम रहे साथ-साथ

पटना। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री आज वैशाली जिले के दौरे पर हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। उन्होंने सबसे पहले हरसेर गांव में मजार पर चादरपोशी की। इसके बाद विभिन्न विभागों के स्टॉल का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने महिला हेल्प लाइन द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और बेटियों की सुरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री शनिवार को वैशाली जिले के भगवानपुर और गोरौल प्रखंड के 2 पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे गोरौल होते हुए सीएम हाजीपुर दिग्घी पहुंचेंगे, जहां बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बिका) में 3 बजे से जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद वे जिले में चल रही सरकारी की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समाधान यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे क्यों बिहार घूम रहे हैं। इससे किस प्रकार से विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर देखने का मौका मिलेगा। समाधान यात्रा के तहत आज सीएम नीतीश कुमार वैशाली के गोरौल में पहुंचे हैं। सीएम ने एक आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। लोगों से फीडबैक ले रहे हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव भी चल रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री को जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों की झलक दिखाने के साथ ही जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अन्य मंत्री भी मौजूद हैं।

सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वैशाली के इलाकों में उनके साथ घूम रहे हैं। यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार की इस यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हो रहे हैं। नीतीश के साथ तेजस्वी यादव वैशाली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। दरअसल तेजस्वी यादव का वैशाली इस इलाके से जुड़ाव रहा है। वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी का भी मुख्यमंत्री रहने के दौरान और बाद में भी वैशाली में अक्सर आना जाना रहा है। ऐसे में नीतीश के साथ समाधान यात्रा पर निकले तेजस्वी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। पांच जनवरी से शुरू सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पश्चिम चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी के बाद शनिवार को वैशाली जिला में पहुंची। सीएम की इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भगवानपुर प्रखंड के हुसैना पंचायत एवं गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायता में व्यापक तैयारी की गई है।

About Post Author

You may have missed