नीतीश कुमार का काम ही हमारी पूंजी, आमलोगों के सुख-दुख में शामिल रहें कार्यकर्ता : आरसीपी

  • केन्द्रीय इस्पात मंत्री का वैशाली जिले के 32 स्थलों पर कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम

पटना। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत सोमवार को वैशाली जिले के 32 स्थलों पर गए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधायक सिद्धार्थ पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. बिपिन कुमार यादव, चंदन कुमार सिंह, किरण रंजन, प्रवक्ता डॉ. सुहेली मेहता, वैशाली जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, महुआ से जदयू उम्मीदवार रहीं डॉ. आसमां परवीन, युवा जदयू के प्रभारी बिशन कुमार बिट्टू समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।


इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है और इसकी मजबूती के लिए हमें बूथ पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आमलोगों के सुख-दुख में शामिल रहें और हमारे नेता के नेतृत्व में जनकल्याण की जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को जिस तरह जमीन पर उतारा है, स्वतंत्र भारत में किसी मुख्यमंत्री ने वैसा नहीं किया। उनका काम ही हमारी पूंजी है। श्री सिंह ने कहा कि जदयू एक बार फिर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। अपने नेता के चेहरे और कार्यकर्ताओं के संकल्प की बदौलत हम जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल करेंगे।
इसके पहले श्री सिंह सुबह 9:30 बजे अपने पटना स्थित आवास से निकलकर गांधी सेतु होते हुए टॉल प्लाजा (हाजीपुर), पासवान चौक (हाजीपुर), रहिमापुर (विदुपुर), विदुपुर आरएस (विदुपुर), देवा चौक (विदुपुर), चकसिकन्दर (राजापाकर), बभनीमठ (राजापाकर), गाजीपुर (देसरी), अंधराबड़ (जनदाहा), कजरी खुर्द (जनदाहा महनार), गुरु चौक (जनदाहा महनार), अशरफी चौक (जनदाहा महनार), सलहा चौक (जनदाहा महनार), वाया नदीपुल (जनदाहा महनार), मेनबाजार गांधी चौक (जनदाहा महनार), सुरेश चौक (जनदाहा महनार), रसलपुरहाट (जनदाहा महनार), शाहपुर चौक (पातेपुर), अदलपुर चौक (पातेपुर), पासवान चौक (महुआ), कदम चौक (महुआ), कुशहर चौक (महुआ), छतवारा (महुआ), महुआ गांधी चौक (महुआ), मगरुआ चौक (महुआ), पहाड़पुर (महुआ), मुगीर्या चौक (वैशाली), असोई (वैशाली), कोआरी (भगवानपुर), इमादपुर (भगवानपुर), सराय, हाजीपुर वाया सोनपुर, जेपी सेतु होते हुए पटना लौटे। कार्यकर्ताओं ने हर जगह उनका भव्य स्वागत किया।
2 सितंबर को मुजफ्फरपुर के 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिलेंगे आरसीपी
आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभा-कार्यक्रम के तहत 2 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करेंगे और इस दौरान वे कुल 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिलेंगे। प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर वे गांधी सेतु होते हुए फकुली चैक (कुढ़़नी), बलिया चौक (कुढ़नी), तुर्की चैक (कुढ़नी), सकरी सरैया चैक (कुढ़नी), राम दयालु नगर गुमटी (मुशहरी), कच्ची पक्की चैक (मुशहरी), मनियारी टॉल प्लाजा (कुढ़नी), मनियारी चैक (कुढनी), मारकन चैक (सकरा), सिहो चैक (सकरा), रुपनपट्टी (सकरा) सबहा चैक (सकरा), जहांगीरपुरी चैक (मुरौल), पिलखी पुल चैक (मुरौल), बड़गांव चैक (बंदरा), मैठी टॉल प्लाजा (संजीव जुबली पेट्रोल पंपए गायघाट), सरफुद्दीन चैक (बोचहां), भुसाही चैक (बोचहां), मेडिकल ओवर ब्रिज (मुशहरी), झपहां ओवर ब्रिज (बोचहां), मीनापुर अली नेउरा चौक (मीनापुर), जेपी पेट्रोल पंप माणिकपुर चौक (मीनापुर), गंज बाजार चैक (मीनापुर), मीनापुर चैक (मीनापुर), डोम्बा चैक (मीनापुर), विकास चैक (मीनापुर), विशुनपुर पाण्डे नयाबाजार (मीनापुर) कांटी पुराना चैक (कांटी), पटेल स्वीट हाउस चौक (कांटी), सुधा डेयरी सादतपुर मोड़ (कांटी), यशराज मोटर्स बीबीगंज (मुशहरी), भगवानपुर चैक (मुजफ्फरपुर), हाजीपुर से गांधी सेतु होते हुए पटना वापस लौटेंगे।

About Post Author

You may have missed