PATNA : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अखंड जाप सह कीर्तन का आयोजन, इस्कॉन मंदिर में रणवीर नंदन ने किया दुग्धाभिषेक

पटना। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे का अष्टजाम सह कीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मंदिर न्यास के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन ने अपनी पत्नी नम्रता नंदन के साथ किया। इस मौके पर खुद डॉ. नंदन झाल लेकर भगवान श्रीकृष्ण का कीर्तन किये। इस मौके पर डॉ. नंदन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के कीर्तन से आत्मशांति के साथ-साथ सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म विकट परिस्थिति में दुष्टों का संहार करने का संदेश देता है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि अष्टजाम सह कीर्तन में स्थनीय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की।
इस्कॉन मंदिर में किया दुग्धाभिषेक
उधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर डॉ. रणवीर नंदन में बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण को दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर डॉ. नंदन इस्कॉन मंदिर में आकर भगवान श्रीकृष्ण को अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के पाठ से ब्रहमांड को एकता का संदेश दिया था और उन्होंने महाभारत में सत्य का साथ देकर देश को संदेश दिया था।

About Post Author

You may have missed