बगहा में CM नीतीश जनता से होगें रुबरु : 5 जनवरी से करेंगे यात्रा की शरुवात, लोगों की सुनेगें समस्या

बगहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पूर्व की तरह पश्चिमी चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। वही संभावना जताई जा रही है कि CM आगामी 5 जनवरी को वाल्मीकिनगर के दरबार में पहुचेंगे। वहां विकास कार्यो के साथ-साथ लोगों से रुबरु होंगें। वही इसको लेकर ज़िले के प्रभारी जिलाधिकारी अनील कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के काउंटर स्टॉल आपकी सरकार आपके द्वार मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। दरअसल CM नीतीश कुमार की यह यात्रा मिशन 2024 को लेकर बेहद ख़ास मानी जा रही है। जब वे ख़ुद लोगों से मिलकर उनकी राय जानेंगें वहीं सरकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों को मिलने वाले लाभ का भी डोर टू डोर जायज़ा लेंगें। लिहाज़ा पूरा प्रशासनिक अमला आज़ादी के बाद पहली बार थारू आदवासी बहुल्य दरुआबारी गांव में जन जन को सीधा लाभ पहुँचे इसके मद्देनजर आज का यह मेगा कैंप लगाया गया है जो बेहद अहम है। वहीं वर्षों से लंबित बगहा को राजस्व ज़िला बनाने की मांग को भी पूरा करने की बात कर रहे ज़िला परिषद अध्यक्ष निर्भय काज़ी उम्मीद जता रहे हैं कि वाल्मीकिनगर के नाम से बगहा को राजस्व ज़िला की सौगात मिल सकती है।

इसकी उम्मीद वर्षों से लोग लगाए हुए हैं। वही दूसरी ओर बगहा 2 प्रखण्ड मुख्यालय को सिधाव में शिफ़्ट करने की भी मांग लोग कर रहे हैं। ताक़ि 25 किलोमीटर की दूरी से निजात मिले औऱ थरुहट आदवासी इलाके के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। वही बता दे की CM नीतीश कुमार अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में 14 वी बार यात्रा करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से वाल्मीकिनगर के दरुआबारी से होने की उम्मीद है। यही वज़ह है कि ज़िले के आलाधिकारियों की टीम यहां लगातार कैंप कर रही है और जन-जन तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने में कर्मियों की टीम जुटी हुई है। वही इस यात्रा में CM के प्रवास की भी संभावना है। वही इस दौरान वे समीक्षा बैठक भी करेंगे औऱ लोगों से सीधा संवाद करने वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं।

About Post Author

You may have missed