NIP की लांचिंग जल्द, $5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा भारत, जानिए NIP है क्या

CENTRAL DESK : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि नेशनल इंफ्रास्टक्चर पाइपलाइन कॉर्डिनेशन मैकनिज्म (एनआईपी) जल्दी ही लांच किया जायेगा। इसके कार्यान्वयन के लिए केंद्र, राज्य और निजी क्षेत्र के सहयोग से विस्तारपूर्वक योजना बनायी जायेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि बुनियादी ढांचे में अगले पांच वर्षों के लिए 100 लाख करोड़ का निवेश होगा। इन परियोजनाओं को पहचानने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। चार महीने की छोटी अवधि में 70 हितधारक परामर्श आयोजित करने के बाद, टास्क फोर्स ने 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहचान की है। वित्त मंत्री ने कहा कि 102 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशकों को देश में निवेश के लिए आकर्षित करने के वास्ते 2020 की दूसरी छमाही से सालाना वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस योजना लक्ष्य इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्री ने कहा कि चिह्नित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मॉनीटर करने के लिए नेशनल इंफ्रास्टक्चर पाइपलाइन कॉर्डिनेशन मैकनिज्म की शुरूआत की जाएगी।
पावर, रेलवे सेक्टर से जुड़ी है परियोजनाएं
उन्होंने कहा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों ने पिछले छह साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर 51 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि नई पाइपलाइन में 39-39 फीसद परियोजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकारों की हैं। शेष 22 फीसद परियोजनाएं निजी क्षेत्र से जुड़ी हैं। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कार्यबल ने ऊर्जा, रेलवे, शहरी सिंचाई, मोबिलिटी, एजुकेशन और हेल्थ क्षेत्र की परियोजनाओं को चिह्नित किया है।

About Post Author

You may have missed