बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी : दरभंगा में PFI के सदस्यों के घरों को पुलिस को घेरा, पटना में अभियान जारी

पटना। पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीमें गुरुवार सुबह बिहार के कई जिलों में छापेमारी करने पहुंचीं। एनआईए ने मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना जिले में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान फुलवारीशरीफ में आतंकी कैंप के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। एनआईए ने आरोपियों के परिजन, रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। अभी तक छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है। पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में गुरुवार सुबह एनआईए की टीम भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ पहुंची। यहां रेयाज मॉरूफ के कुंअवा वार्ड 13 स्थित घर पर छापेमारी की। रेयाज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राज्य सचिव है। दरभंगा के उर्दू बाजार स्थित पीएफआई वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर एनआईए ने छापा मारा है। साथ ही मोहम्मद मुस्तकीम और सनाउल्लाह के घर पर भी एनआईए की टीम ने दबिश दी है। एनआईए की दो टीमें दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ला और सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव में भी पहुंचीं। एनआईए ने शंकरपुर में पीएफआई के सदस्य सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मुस्तकीम के घरों पर छापेमारी की।

वहीं, उर्दू मोहल्ले में नुरुद्दीन जंगी के घर में सघन तलाशी ली। शंकरपुर में एनआईए की सात सदस्यीय टीम सुबह छह बजे पहुंची। उर्दू मोहल्ले में सात सदस्यीय टीम ने सुबह सात से 09.30 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी थे। शंकरपुर में पुलिस ने छापेमारी से पहले आकिब और मुस्तकीम के घरों को चारों तरफ से घेर लिया। गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने सनाउल्लाह के घर और उसके पिता की दवा की दुकान सहित पंचायत भवन के सामने स्थित एक दरवाजे की तलाशी ली। पीएफआई के ये दोनों सदस्य घर पर मौजूद नहीं हैं। उधर, लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ले में एनआईए की सात सदस्यीय टीम ने पीएफआई के सदस्य नुरुद्दीन जंगी के घर में तलाशी ली। टीम ने एक-एक चीज का बारीकी से मुआयना किया और परिवार के सदस्यों से नुरुद्दीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसी को भी अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। नुरुद्दीन भी घर पर नहीं है। यहां से निकलते समय एनआईए के अधिकारियों से पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में दरभंगा जिले के पीएफआई के इन तीनों सदस्यों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

About Post Author

You may have missed