एन एच 98 पर लगने वाले जाम से जनता हो रही हलकान, प्रशासनिक सुस्ती से स्थिति चिंताजनक

फुलवारी शरीफ | अनिसाबाद से औरंगाबाद के हरिहरगंज तक जाने वाली नेशनल हाईवे 98 से लेकर न्यू बाईपास और सिपारा से परसा होकर पुनपुन जाने वाले हाईवे पर रोजाना सुबह से शाम जाम की समस्या अब गंभीर हो चली है | शहर में इन दिनों जाम लगने से राहगीरों काे काफी परेशानी होती है | शहर में जाम को लेकर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | आये दिन जाम से लोग परेशान रहते हैं. जाम शहर की नियमित बन चुकी है | हालात यहां तक बिगड़े हैं कि लोगों को पैदल चलना भी मुहाल हो गया है |नेशनल हाईवे पर शहीद भगत सिह चौक से लेकर खगौल लख और टमटम पड़ाव ब्लॉक मोड़ तक सडक किनारे अतिक्रमन कर दुकानों के आगे रखे सामान , ठेला , ट्रकों को पार्क कर चौड़ी सडक को संकरा बना दिया जाता है जिससे हाईवे पर आने जाने में वाहनों को जाम की समस्या झेलना पडता है | दोपहर के दो घंटे छोड़ दें तो सुबह और शाम से लेकर रात आठ बजे तक फुलवारी शरीफ से होकर खगौल जानीपुर , नौबतपुर होकर आने जाने वाले वाहनों और सिपारा पुल से लेकर जगनपूरा और सिपारा से सिपारा गुमटी पार कर परसा बाजार होकर आना जाने वाले लोगों को घंटों जाम में रेंगते हुए वाहन लेकर गुजरना अब रोज का मुसीबत हो गया | वैकल्पिक मार्ग से निकलने की होड़ में भीतरी सडक पेठिया बाजार से चौराहा और चुनौती कुआं से ईसापुर की ओर जाने वाली सडको पर भी जाम लगा रहता है |जाम का आलम यह हो जाता है की पांच मिनट के रास्ते को एक घंटे से अधिक समय में पार करना पड़ रहा है |इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाती है | जो एक किलोमीटर से भी ज्यादा होती है | इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है पर प्रशासन द्वारा कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है | गुरुवार को चुनौती कुआ से ईसापुर रोड में भी एम्बुलेंस और स्कूली बसें फंसे रहे | चिलचिलाती गर्मी में स्कूली बसों में बैठे बच्चे भूख प्यास से बिलबिलाते रहे | लोगों की माने तो यहाँ हो रहे नाला निर्माण से भी जाम विकराल हो जा रहा है | लोगों का कहना है की नाला निर्माण सडक का अतिक्रमण कर वर्षो से अवैध निर्माण को तोड़ने के बाद ही करना था लेकिन खानकाह मोड़ के पास दो चार मकानों के सडक पर अवैध निर्माण को तोड़ने के बाद हाजी हरमैन गेट से चुनौती कुआं तक के अवैध निर्माण को तोड़े बगैर ही नाला का निर्माण कराया जा रहा है जिससे जाम तो लगा ही रहता है ऊपर से स्थानीय लोगों में नाराजगी का आलम भी है | लोगों का कहना है की सडक से अतिक्रमण को पूरी तरह तोड़ना चाहिए लेकिन ठेकेदार की मनमानी या किसी दवाब में ऐसा नही हो रहा है | चुनौती कुआं के पास सड़क पर अतिक्रमण की वर्षो पुरानी समस्या का निदान भी नही निकाला गया |कई बार अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद अतिक्रमण को तोड़ने का सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है |दिन में नाला निर्माण से भी सडक पर जाम की समस्या गंभीर बन गयी है | उधर टमटम पड़ाव से जगदेव पथ जाने वाले मार्ग पर भी नाला निर्माण और गैस पाईप लाईन के काम से जाम की समस्या जस की तस है | ख्गौल लख से अनीसाबाद तक एनएच पर गैस पाईप लाइन बिछाने का काम कछुए की चाल से हो रहा है | इस काम में कई जगहों पर गड्डों को खोद कर छोड़ दिए जाने से सड़क पार करने वाले और आवाजाही करने वाले वाहनों को रेंगते हुए गुजराना पड़ता है जिससे जाम की समस्या विकराल हो जाती है | रोजाना शहर में रेंगते वाहनों और लिंक रोड में भी जाम से लोग कराहते हुए आवाजाही करने को मजबूर हैं | इस मार्ग पर तमतम पड़ाव , इमारत शरिया , संगत पर और ब्लॉक मोड़ से लेकर हारून नगर ,बालमी चक , अनीसाबाद तक दर्जनों कट प्वाइंट बने हुए हैं जिससे बेतरतीब तरीके से वाहनों को पार कराने की होड़ में एनएच पर लंबा और भयंकर जाम में फंसना आम समस्या हो गयी है | शहीद भगत सिंह चौक , टमटम पड़ाव पर तैनात ट्रैफिक जवानो को केवल सिटी बजाकर अपनी ड्यूटी करते हुए देखा जा सकता है | ट्रैफिक जवान मुस्तैदी नही दिखाते जिससे बेतरतीब तरीके से कट प्वाइंट पर एक लेन से दुसरे लेन में आवाजाही से भी जाम लग जाता है | सिपारा पुल पर दोनों ओर पहले आगे निकलने की वाहनों की होड़ से रोजाना सुबह शाम से रात तक जाम की समस्या गंभीर हो गयी है |यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है. यहां पर प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जाम से मुक्ति के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.इससे आमजन काफी परेशान रहते हैं. मुख्य पथ के बगल में सब्जी विक्रेताओं और सड़क पर ठेला खोमचा वाले की मनमानी के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. इससे शहर के मुख्य पथ से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों का कहना है की सडक किनारे अतिक्रमण मुक्त कराकर परिचालन सुचारु ढंग से कराया जाता तो जाम से मुक्ति मिल सकती है

About Post Author

You may have missed