खबरें फतुहा की : यात्री की मौत, आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण

यात्री की सामान्य परिस्थिति में मौत
फतुहा। फतुहा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक यात्री की सामान्य परिस्थिति में मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। मृत रेल यात्री का नाम संजय प्रसाद है, जो फतुहा के डुमरी गांव का निवासी था। संजय सुबह पटना जाने के लिए अपने घर से निकला था। लेकिन ट्रेन चढ़ने के पहले ही संजय एक बेंच पर अचेतावस्था में स्थानीय लोगों को स्टेशन पर मिला। आम लोगों ने तहकीकात की तो पाया कि शरीर में कोई हलचल नहीं है। इसके बाद फतुहा रेल पुलिस को सूचना दी गई। रेल पुलिस ने मौत की पुष्टि के बाद कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया को पूरी कर संजय की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस दौरान सूचना मिलने पर संजय के परिजन और परिवार वाले भी स्टेशन पहुंच गए थे।

बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
फतुहा। बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ ने अलावलपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 177 का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान केन्द्र पर सामान्य स्थिति पायी गयी। वहीं दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन के एडीएम संतोष कुमार के द्वारा मोमिन्दपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 209 तथा गोरी पुंदाह पंचायत के केंद्र संख्या 82 पर निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रखंड मे चल रही सभी योजनाओं का जिला प्रशासन के टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान योजनाओं में लापरवाही का रिपोर्ट संकलन कर सरकार को भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed