खबरें बाढ़ की : रेलवे स्टेशन पर हर तरफ गंदगी, एनटीपीसी ठेका मजदूरों का धरना

गंदगी के अंबार से बाढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही कठिनाई
बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर इन दिनों हर जगह गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ रही है। इस बात की चिंता न तो स्टेशन मैनेजर को है, न ही जीआरपी को। स्टेशन पर स्थित बाथरूम हो, शौचालय हो या प्लेटफॉर्म हर जगह पर गंदगी देखी जा रही है। शौचालय एवं बाथरूम के अंदर से आने वाली बदबू के साथ-साथ बाहर प्लेटफार्म पर भी कुछ लोगों के द्वारा मूत्र विसर्जन करने से यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ रेलवे स्टेशन दिन प्रतिदिन गंदा होता जा रहा है।

ठेका मजदूरों ने एनटीपीसी गेट पर शोषण के खिलाफ दिया धरना


बाढ़। एनटीपीसी गेट के पास हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले गुरूवार को एनटीपीसी में कार्य कर रहे ठेका मजदूरों ने शोषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन पर नियंत्रण रखने के लिए काफी संख्या में फोर्स एनटीपीसी के द्वारा तैनात कर दिया गया था। धरना को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार से होने वाले शोषण को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसान के साथ न्याय के लिए हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। धरना प्रदर्शन में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ठेका मजदूर शामिल थे।

About Post Author

You may have missed