शिक्षक नियुक्ति नियमावली में कोई बदलाव और नहीं कोई संशोधन, शिक्षा मंत्री ने कहा- रोजगार पैदा करने वाली नई नियमावली

पटना। बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में कोई बदलाव और न संशोधन होगा। बता दे की शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने स्पष्ट कहा है कि नई नियमावली रोजगार पैदा करने वाली है। वही इसका विरोध करने वाले रोजगार के खिलाफ हैं। उन्होंने विरोध में खड़े संगठनों से समर्थन की अपील की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में जो लोग संशोधन कराना चाहते हैं। वो सुन लें। बिहार सरकार की नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध में हैं, उन्हें नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के समर्थन में खड़ा होना चाहिए। इसका विरोध शिक्षा हित में नहीं है। वही आगे उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है। इसको वापस लाना है। उन्होंने कहा की बिहार सरकार की तरफ से उसी दिशा में कदम बढ़ाया गया है। यदि कोई संगठन आंदोलन का रुख करता है, वह उचित नहीं है। वही नियोजित शिक्षक नई नियमावली को लेकर काफी गुस्से में हैं, क्योंकि नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी होने के लिए ओपन प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगा। बता दे की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर महागठबंधन की सरकार के साथी वाम दलों ने भी विरोध किया है। वही बिहार सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी इसका विरोध किया है।

About Post Author

You may have missed