बीपीएससी परीक्षा अपडेट : 15 जून के बाद जारी हो सकती हैं प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि, जानें पूरा मामला

पटना। प्रदेश में बीपीएससी पेपर लीक मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों को 24 घंटे में मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने इसके दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित किए जाने की बात भी कही है।इस बीच बताया जा रहा है कि रद प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बीपीएससी जल्‍द ही फैसला करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका आयोजन 15 जून के बाद किया जा सकता है। वही सूत्रों की मानें तो अब यह परीक्षा 15 जून के बाद आयोजित की जा सकती है। पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा तिथि पर मंथन किया जाएगा। बताया जाता है कि 67वीं बीपीएससी-सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के बाद इसे ऑनलाइन मोड में कराने पर आयोग विचार कर सकता है, लेकिन फिलहाल यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही होगी।

प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया था। इसके बाद से ही हजारों की तादाद में अभ्‍यर्थी परीक्षा की संशोधित तिथि को लेकर आयोग के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। अब सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि यह रद्द की गई प्रारंभिक परीक्षा 15 जून के बाद ली जाएगी। बीपीएससी पेपर लीक कांड में आरा के कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र के अधीक्षक, उपाधीक्षक व एक व्‍याख्‍याता तथा बड़हरा के बीडीओ गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिनपेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड अभी भी पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ईओयू के राडार पर कई अधिकारी और कर्मचारी हैं।

About Post Author