नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश की एनडीए सरकार को घेरा, पुराना वीडियो शेयर कर संकल्प दिलाया याद

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नौकरी के मुद्दे पर क्रेडिट लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव के निशाने पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। राजद नेता लगातार मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पुराना वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया। एक्स पर वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में 9 अगस्त 2022 को डिप्टी सीएम बनते ही मुख्यमंत्री से 9 अगस्त 2022 को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई। तेजस्वी ने एक्स पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है कि 2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के मेरे संकल्प पर आदरणीय मुख्यमंत्री कहते थे कि 10 लाख नौकरी देना एकदम असंभव है। 9 अगस्त 2022 को मेरे उपमुख्यमंत्री बनते ही 15 अगस्त 2022, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से इन्हीं सीएम से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई। वहां इन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग साथ आए है तो ये आपको नौकरी देंगे। 17 महीनों में डिप्टी सीएम के तौर पर ही सही, लेकिन हमने ???? लाख से अधिक नौकरियां दी और ???? लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवा दी है जो इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जायेंगी। हाल ही में नीतीश कुमार के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए तेजस्वी ने कहा, वे बार-बार कहते थे, यह गुमराह करने वाली बात है। कहां से देंगे? कुछ पता है? पैसा क्या आसमान से आएगा। वे मेरे सेंस को लेकर भी सवाल उठाते थे। अपने भाषण में उन्होंने कहा, नई पीढ़ी के लोग साथ आए हैं ये आपको नौकरी देंगे। 10 महीने में उप मुख्यमंत्री के रूप में ही सही चार लाख से अधिक नौकरिंयां दी और तीन लाख नौकरी देने का प्रस्ताव भी प्रक्रियाधीन करा दिया। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा प्रक्रियाधीन नौकरी युवाओं को इस वर्ष अवश्य मिल जाएगी।

About Post Author

You may have missed