पटना में वोट डालने वाले मतदाताओं को मूवी टिकट पर मिलेगा 50 फ़ीसदी का डिस्काउंट, दिखानी होगी उंगली पर लगी स्याही

पटना। पटना में आगामी 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी। वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है। वोटरों को मूवी टिकटों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा। कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी। बिहार में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कम वोटिंग हुई है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार काम रही है। चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें मूवी टिकट के दाम में छूट देने का फैसला लिया गया है। बिहार में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कम वोटिंग हुई है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार काम रही है। चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अलग अलग ऑफर्स के जरीए भी युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed