बजट सत्र के चौथे दिन हंगामादार होगा सत्र, सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। स्पीकर बनने के बाद नंदकिशोर यादव के लिए आज पहला दिन होगा, जब वह सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। बिहार विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन पहले हाफ में प्रश्न काल के दौरान गृह और वित्त समेत अन्य विभागों से जुड़े सवाल लिए जाएंगे। वहीं, दूसरे हाफ में 2024-25 के बजट को लेकर चर्चा होगी। आज प्रश्न काल में गृह विभाग, वित्त विभाग, निगरानी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित कई विभागों के प्रश्न सदस्यों की ओर से लिए जाएंगे। जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे। वहीं, प्रश्न कल के बाद शून्य काल और फिर ध्यानकर्षण होगा, जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार विस्तृत रूप से उत्तर देगी। दूसरे हाफ में 2024-25 के बजट को लेकर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है और आज भी विपक्षी सदस्यों की ओर से कई मुद्दों पर हंगामा होना तय है। उधर, सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी-कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ समीक्षा का फैसला लिया है। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव 20 फरवरी से यात्रा पर भी निकलने वाले हैं, इन सबको लेकर भी विधानसभा में चर्चा बनी रहेगी।

About Post Author

You may have missed