दंतेवाड़ा में कैमरामैन की मौत पर नक्सलियों ने बयान जारी कर जताया दुख

छत्तीसगढ़ के दंतोवाड़ा में हाल ही में हुए हमले के बारे में नक्सलियों ने एक बयान जारी किया है। नक्सलियों ने अपने जारी बयान में कहा कि दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू इसलिए मारे गए, क्योंकि वे एम्बुश में फंस गए थे।
दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमारा मीडिया को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था। हमें यह भी मालूम नहीं था कि उसमें दूरदर्शन की भी टीम है। मीडिया के लोग हमारे दुश्मन नहीं मित्र हैं।नक्सलियों के बयान पर दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि कैमरा क्यों लूटा गया? क्योंकि कैमरे में टारगेटेड मीडिया एम्बुश की शुरुआती मिनटों की घटनाएं सबूत के तौर पर रिकॉर्ड हो गई थीं।
उन्होंने आगे कहा कि शहीद कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई घाव और खोपड़ी में फ्रेक्चर का होना किसी भी तरह ये संकेत नहीं है कि ऐसा गलती से हुआ था।

About Post Author

You may have missed