युवती से डेढ़ सौ रुपए घूस लेने वाले दरोगा को डीआईजी मनु महाराज ने किया निलंबित,गिरफ्तारी का आदेश

मुंगेर। सिंघम स्टाइल के लिए चर्चित डीआईजी मनु महाराज ने वायरल वीडियो में रिश्वत लेने वाले घूसखोर दरोगा को तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी का आदेश भी जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें दारोगा जी द्वारा एक युवती से पैसा लिया जा रहा था।मामला मुंगेर जिले के कोतवाली थाने का है ।जहां एक दारोगा कैमरे में महज 150 रुपए लेते पकड़ा गया है। घूसखोरी का ये पूरा खेल थाना परिसर में हुआ जहां आरोपी दारोगा ने लड़की को बुलाकर कैरेक्टर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध राशि की वसूली ली। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस के वरीय अधिकारी भी चकित रह गए।बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को शहर के आजाद चौक की रहने वाली एक लड़की के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा मैं कोतवाली थाना से बोल रहा हूं।कैरेक्टर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए एसपी ऑफिस से आपका कागज हमारे पास आया है।आप थाना में आ जाइये।लड़की थाने में दारोगा साहब से मिली और कहा कि, सर मेरा काम कर दीजिए. तब उस पुलिस वाले ने लड़की से 300 रूपये की डिमांड की। दारोगा की डिमांड पर लड़की ने कहा कि पैसा किस बात का दें तो पुलिस वाले ने कहा बिना खर्चा-पानी का काम नहीं होगा. पेपर वापस एसपी कार्यालय भेज देंगे। तब लड़की ने कहा कि सर मुझे इसकी बहुत जरूरत है। मैं बहुत गरीब हूँ. फॉर्म अप्लाई करने के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा रही हूँ।तब दारोगा ने कहा कि 200 रूपया दो. ना-हां में बात 150 रूपए में तय हुई और लड़की ने पैसा दे दिया।

पैसे मिलने के बाद दारोगा जी ने कहा कि एसपी कार्यालय के काउंटर पर से प्रमाण पत्र एक दो दिनों में मिल जायेगा।लड़की काफी हिम्मतवाली थी लिहाजा उसने पैसा देते हुए इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस के वरीय अधिकारी भी चकित रह गये।

About Post Author