मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार: महिलाओं ने बिखेरा जलवा

पटना। न्यू बूगी-वूगी अकेडमी के बैनर तले आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार का दूसरा ऑडिशन बोरिंग रोड स्थित न्यू बूगी वूगी अकेडमी में संपन्न हुआ। इस ऑडिशन में बिहार की सैकड़ों महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाई। 25 से लेकर 40 साल तक की महिलाओं ने निर्णायकों को अपने डांसिंग, सिंगिंग, रैंप वॉक से झूमने पर मजबूर कर दिया। इस ऑडिशन में प्रतिभागियों को तीन राउंड से गुजरना पड़ा। जिसमें इंट्रो टैलेंट और रैंप वॉक शामिल था। प्रतिभागियों का चयन मिस इंडिया 2019 डॉ. इति प्रज्ञा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी- वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने कहा कि इस शो को लेकर बिहार की महिलाओं में जबरदस्त उमंग देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस शो के माध्यम से घरेलू महिलाओं को एक मंच देना चाहते हैं, जहां वो अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। अनिल राज ने बताया कि इस ऑडिशन का आयोजन बिहार के अन्य जिलों में भी किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed