घर के पास खेल रहा चार साल का मासूम पानी में डूबा,बच्चे की मौत से परिजनो में मचा कोहराम

 फुलवारीशरीफ।पटना के गौरीचक थाना के बेलदारी चक में घर के पास ही खेल रहा चार साल का मासूम बच्चा पानी भरे गड्ढे में लुढक गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी।बच्चे की पानी में तैरते लाश को देख गाँव में दुसरे बच्चो ने शोर मचाया तब परिवार समेत पुरे गाँव में कोहराम मच गया।हादसे के वक्त  मृतक बच्चा ऋतिक के पिता रवि पासवान मजदुरी करने गये थे जबकि माँ घर में काम कर रही थी।मासूम बेटे की लाश देख माँ पछाड़ खाकर बेहोश हो गयी जबकि पिता दौड़े दौड़े आये और बेटे की लाश देख बिलखने लगे।पिता की हालत पागलो सी हो गयी। गाँव के युवको ने ही पानी भरे गड्ढे से बालक का शव बाहर निकाला।लखना पूर्वी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने पीड़ित परिवार को आपदा राशी के चार लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की है। मुखिया ने कहा है की बाढ़ का पानी अबतक कई इलाके से नही निकला है।इस गड्ढे में बालक की डूबकर मौत हो गयी उसमे बाढ़ का पानी ही जमा था।
जानकारी के मुताबिक बेलदारी चक गाँव में मजदुर रवी पासवान का चार साला का बेटा खेलते खेलते घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में गिर गया।बाढ़ के पानी में डूबा गाँव के पास ही पानी भरे गड्ढे से पानी नही निकला था ज्सिमे चार साल का मासूम बालक की जान चली गयी।ग्रामीणों में मासूम बालक की मौत के बाद प्रसासन के प्रति भी गहरा आक्रोश का माहौल था।लोगों का कहना था की मजदुर परिवार को सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए।इसी गाँव निवासी राजद महासचिव द्वारिका पासवान ने प्रशासन को इस मर्माहत करने वाली खबर की जानकारी दिया और गौरीचक थानेदार से सरकारी आपदा राशि दिलाने की बात कही।पुलिस ने मृतक के परिवार को आपदा की मुआवजा राशी दिलवाने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

You may have missed