डीजीपी से गुहार के बाद भी पुलिस लाचार,मृत्युंजय हत्याकांड में कोई गिरफ्तारी नही,परिजनों ने दी आत्मदाह की धमकी

फुलवारीशरीफ।बेउर थाना के चिल्बिल्ली गाँव में दस दिन पहले अंडा दुकान पर हुए मामूली विवाद मृत्युंजय की हत्या के आरोपित गाँव का ही युवक सन्नी को पुलिस नही गिरफ्तार कर पायी।जिससे परिजनों में भय और दहशत का माहौल है।अखिल भारतीय रविदास एंव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की मृतक के परिवार ने मृत्युंजय के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए राज्य के डीजीपी से गुहार लगाई है उसके बाद भी बेउर थाना की पुलिस लचार बनी हुई है।हालाँकि पुलिस का दावा है की मृत्युंजय की हत्या में शामिल सन्नी की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है।अखिल भारतीय रविदास एंव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार ने मांग किया है की प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफतार करे वर्ना परिजन आत्मदाह करने को बाध्य हो जायेंगे।साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मृतक के परिवार को सहायता राशि के रुप मे 25 लाख रुपया देने की मांग भी किया है।
गौरतलब हो की दस दिन पहले रात के समय गाँव के ही महेश चौधरी की अंडा दुकान पर अंडा खाने गये युवक मृत्युंजय का उसी गाँव के बदमाश युवक सन्नी से विवाद हो गया था।जिसके बाद सन्नी ने मृत्युन्जय की पिटाई करते हुए पास के नाला में धकेल दिया।नाला में डूबने बाद अंडा दुकानदार की सुचना पर ही परिजन अस्पताल ले गये थे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

About Post Author

You may have missed