संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर ब्राह्मण संगठन ने मृत्युंजय झा को मिल दी बधाई

पटना। बिहार सरकार द्वारा भाजपा नेता मृत्युंजय झा को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मनोनयन करने पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा,परशुराम सेवा संस्थान ने बधाई एवं शुभकामना दिया है और बिहार सरकार को समाज की ओर से आभार प्रकट किया है। अध्यक्ष मनोनयन होने के उपरांत पटना स्थित संस्कृत शिक्षा बोर्ड के दफ़्तर में पदभार ग्रहण करने पर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मोर्चा रजनीश तिवारी , पदाधिकारी नीरज कुमार,अविनाश उपाध्याय,शशिकांत कुमार आदि ने अंगवस्त एवं बुके देकर बधाई एवं स्वर्णिम कार्यकाल की शुभकामनाये दिया। वही राष्ट्रीय संयोजक ई. आशुतोष कुमार झा ने कहा कि संस्कृत शिक्षा बोर्ड बिहार सरकार का एक अतिमहत्वपूर्ण अंगीभूत इकाई है। संस्कृत और संस्कृति इस राष्ट्र की पहचान व विरासत है,जिस प्रकार से संस्कृत आज विलुप्त होते जा रहे है वह काफ़ी चिंतनीय विषय है संस्कृत का समाप्त होने से हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है ऐसा में मृत्युंजय झा जी को इसका अध्यक्ष मनोनीत करना सराहनीय फैसला है । आशा है कि इसके नए अध्यक्ष बिहार में खोयी हुई संस्कृत की पहचान को वापस लाने का काम करेंगे और संस्कृत एवं वेद विद्यालयों में काफ़ी सुधार होगा जर्जर भवन नए बनेंगे,शिक्षकों की नियुक्ति होगी और संस्कृत के प्रति लोगो में अवेयरनेस लाने का कार्य किया जाएगा, साथ ही संगठन की ओर से बधाई देने वाले में प्रदेश अध्यक्ष ललित झा,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन पांडे ,संतोष तिवारी,अमरेंद्र त्रिपाठी आदि लोगो ने बधाई दिया और उत्तम कार्यकाल की शुभकामनाये दी है।
