मोतिहारी सिविल कोर्ट परिसर में अपराधियों ने की जमकर गोलीबारी, कुख्यात गोविंद सहनी जख्मी

पटना। बिहार पुलिस के तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों ने मोतिहारी में सिविल कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीबारी कर कुख्यात गोविंद साहनी को जख्मी कर दिया। गोविंद साहनी मोतिहारी का कुख्यात अपराधी रहा है। कुछ ही दिनों पूर्व कोर्ट में पेशी के लिए लाने के क्रम में फरार हो गया था।गोविंद को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के वजह से उसकी हत्या हो गई।गोलीबारी की इस वारदात से मौका ए वारदात पर सनसनी का माहौल है। घटना के मद्देनजर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।हत्या का यह मामला जिले के टाउन थाना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।कोर्ट परिसर में हत्या की इस बड़ी वारदात के बाद भय तथा दहशत का माहौल है। इस वारदात के बाद एक बार फिर कोर्ट परिसर के सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिमांड होम से भागे शातिर अपराधी गोबिंदा सहनी को अपराधियों ने गोली मारी है।गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान गोबिंदा सहनी फरार हो गया था।उसके ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं।मोतिहारी पुलिस ने गोबिंदा सहनी की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी गठित किया था।फ़िलहाल उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Post Author

You may have missed