‘माता के खोजली त आ गईलथीन’ : पटना में नीम के पेड़ में दिखा मां जगदम्बा की आकृति, पूजा-पाठ का दौर शुरू

बख्तियारपुर। पटना के बख्तियारपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में एक नीम के पेड़ पर विचित्र प्रकार की आकृति बनने से ग्रामीणों में शीतला माता के प्रति आस्था जग गई है। आसपास और दूरदराज के गांव से महिलाएं व पुरूष दर्शन एवं पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। उक्त स्थल पर पूजा पाठ और भजन कीर्तन का दौर भी जारी है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से मंदिर निर्माण की भी मांग कर दिया है।


बख्तियारपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में एक नीम के पेड़ पर मां जगदम्बा की आकृति दिखने के बाद पूजा पाठ व भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण महिलाएं शीतला माता के पूजा में लीन है। जगदीशपुर गांव की महिला शांति देवी ने बताया कि 4 दिन पहले गांव के बच्चों को शाम के समय में नीम के पेड़ में एक खास तरह की आकृति दिखाई पड़ी थी। उसके बाद बच्चों ने गांव में लोगों को जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीण उसी वक्त उक्त जगह पर पहुंचे और उक्त नीम के पेड़ को देखा लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह आकृति दिखाई नहीं पड़ी। उसके अगले दिन ग्रामीण फिर उक्त स्थल पर जाकर देखें तो पाया कि नीम के पेड़ में मां जगदम्बा की आकृति उभरी हुई है। उसके बाद गांव सहित आसपास के इलाकों में इस बात की खबर तेजी से फैली और लोगों का उक्त स्थल पर जुटान के साथ ही पूजा पाठ शुरू हो गया। शांति देवी ने बताया कि आज मंगलवार होने के कारण मां जगदम्बा की पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। वहीं गांव की ही एक अन्य वृद्ध महिला ने कहा कि ‘माता के खोजली त आ गईलथीन’। वहीं कृष्णा राम ने कहा कि नीम के गाछ में महारानी दर्शन देईलथीन ह। सरकार से मांग है कि यहां मंदिर का निर्माण कराया जाए।

About Post Author

You may have missed