दुबई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रही धूम : 5000 भारतीय मूल की महिलाएं हुई शामिल

  • विधायक श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि व एफओआई के बिहारी मूल के रविशंकर चंद थे मुख्य संयोजक

पटना। बिहारी मूल के दुबई निवासी रविशंकर चंद द्वारा एफओआई, भारत के महावाणिज्य दूतावास के संरक्षण में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विभिन्न संगठनों के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 19 जून को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी उम्र की लगभग 5000 महिलाओं-लड़कियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अरबी, अमेरिकन के साथ कई विदेशी महिलाएं एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं भी शामिल हुई।


कार्यक्रम में भारत की ओर से बिहार की विधायक श्रेयसी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। श्रेयसी ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि अपने आप को दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने के लिए है। श्रेयसी ने रविशंकर चंद को बधाई दी। रविशंकर बिहार के आरा जिला के मूल निवासी हैं एवं दुबई के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इस कार्यक्रम में यूएई के महामहिम भारतीय राजदूत संजय सुधीर, डीएससी के महिला प्रभाग की प्रमुख फौजिया फरीदौन और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं भारतीय मूल के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। एफओआई के अध्यक्ष मोहन, उपाध्यक्ष सर वेंकटेश, सचिव विश्वजीत के कठिन परिश्रम से इस मुहिम को जमीन पर उतारने में काफी मदद मिली।

About Post Author

You may have missed