जदयू राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में पहाड़ी पर होगा अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं का जुटान
पटना। पटना की पूर्व उप महापौर प्रत्याशी सीमा पटेल तथा अखिल भारतीय धानुक महासंघ की महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी देवी के नेतृत्व में कल पटना के पहाड़ी में अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन सम्मिलित होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में अतिपिछड़ा समाज की महिलाएं अपनी बातों को रखेंगी तथा आगे के कार्यक्रमों के बारे में बतायेंगी। अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं की एक बड़ी जमात यह तय करना चाहती हैं कि अपने हक के लिए आने वाले दिनों में क्या किया जाए, कैसे किया जाए तथा किन किन मुद्दों को समाज की महिलाओं के समक्ष ले जाया जाए। इस सम्मेलन में महिलाओं द्वारा भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की जायेगी।