October 1, 2023

PATNA-STF की बड़ी कार्रवाई- आतंक के पर्याय तीन बालू माफिया गिरफ्तार

पटना।पटना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है एसटीएफ ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी का पर्याय बने तीन बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक पटना के कुख्यात बालू माफिया प्रवीण उर्फ वीरू जिसकी पिछले दिनों पुलिस की वर्दी में फोटो वायरल हुई थी।भोजपुर के बेलाउर गांव के सुमन सहित तीन बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की है।जानकार सूत्रों के मुताबिक पटना के मसौढ़ी का रहने वाला कुख्यात बालू माफिया प्रवीण उर्फ वीरू पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था।वह पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सगुनी गांव निवासी मुकलेश सिंह का पुत्र हैं। पिछले दिनों बिहटा में हुए गोलीकांड में मृतक किसान के पुत्र ने एफआईआर में स्पष्ट लिखा है की अनिश राय एवं प्रवीण उर्फ वीरू ने अपने हाथ में लिए हथियार से मेरे पिताजी के सीने में गोली मार दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से 40-50 राउंड फायरिंग किया गया और नाव से फरार हो गये । इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अपराधी एके 47 से फायरिंग कर रहे हैं । कई बार बालू माफियाओं में वर्चस्व की लड़ाई में वीरू का नाम सामने आया था।तब से ही यह नाम एसटीएफ के निशाने पर था आज एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वीरू समेत इन तीनों बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक तीनों से पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed