पटना के सरकार स्कूल में टीसी के नाम पर अवैध पैसा वसूली का खेल, प्रिंसिपल ने कहा- 100 रुपये दो तभी मैं टीसी दूंगा

पटना। पटना के पालीगंज अनुमंडल प्रखंड स्थित डीह पाली गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य हिंदी विद्यालय में अवैध वसूली का खेल चल रहा। बता दे की एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा जिसमें बताया जा रहा कि प्रधानाध्यापक टीसी देने के नाम पर छात्रों से जबरन पैसे वसूल रहे। प्रधानाध्यापक के पद पर लंबे समय से मो. अख़्तर हुसैन कार्यरत हैं। वही टीसी देने के नाम पर छात्राओं से 100 रुपये जबरन ले रहे। वही इस वायरल वीडियो में प्रिंसिपल से लगातार छात्रा रिक्वेस्ट करती नजर आ रही हैं। वह कह रहे कि मुझे 100 रुपये चाहिए तभी मैं टीसी जल्दी दूंगा। प्रिंसिपल किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हैं। उनकी जुबान से एक ही शब्द आ रहा कि पहले पैसे दोगे तब ही आपको टीसी दी जाएगी। वही छात्रों द्वारा पैसा नहीं देने पर शिक्षक का कहना है कि बिना पैसे की टीसी एक महीने के बाद मिलेगी। अगर समय पर चाहिए तो 100 रुपए देना ही पड़ेगा। इसे आप खुशी से या जबरन कहें यह नियम सब पर लागू होता है। वही इस वीडियो में यह भी कहा जा रहा कि टीसी का नाम पर पैसा लेना गैर कानूनी है फिर भी पैसा लिया जा रहा है। वायरल वीडियो होने के बाद क्षेत्र की ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही पालीगंज अनुमंडल में शिक्षकों की अवैध वसूली के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते आए हैं, लेकिन आज तक वरीय अधिकारीयों की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पालीगंज BEO सरस्वती पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना मिली है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed