बिहार में मनरेगा रैंकिंग में पूर्वी चंपारण में लगातार चौथे साल किया टॉप, जाने अन्य जिलों का हाल

मोतिहारी। ग्रामीण विकास विभाग बिहार द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्धारित रैंकिंग पैरामिटर्स पर रैंकिंग प्रकाशित कर दिया गया है, जिसमें पूर्वी चंपारण जिला ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर टॉप कर गया है। रैंकिंग में लगातार चौथी बार यह जिला टॉप किया है। पूर्वी चंपारण ने निर्धारित लक्ष्य का 96.83 प्रतिशत यानी 6501617 मानव सृजन दिवस कर रिकार्ड कायम कर दिया है। मास्टर रोल में भी शानदार प्रदर्शन है और 95.90 प्रतिशत हो गया है। वही इस योजना में मुंगेर दूसरे,समस्तीपुर तीसरे व बांका जिला चौथे स्थान पर आया है। लगातार योजना की मॉनिटरिंग व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मनरेगा से जुड़ी सभी तरह की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं और कई अहम काम कराये गये हैं।
मोतिहारी को 62.49 स्कोर मिला, पूर्ण हुई 60 प्रतिशत हुई उपलब्धि
मोतिहारी को कुल 62.49 स्कोर मिला है। वहीं मुंगेर का स्कोर 59.88 प्रतिशत, कटिहार का 59.40 प्रतिशत व बांका जिला का 59.12 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में 92 हजार योजनाएं ली गयी थी जिसमें 53361 योजनाएं पूर्ण हो गयी है। यानी लक्ष्य का 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। वही जिले में पोखर,आहर व वृक्षारोपण सहित कई अहम योजनाएं ली गयी है जिसे कार्य की गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारा गया है और मास्टर प्लान के तहत काम किया गया है। समय पर मजदूरों का भुगतान किया गया है और निर्धारित मापदंड के अनूसार,काम देने की भरपूर कोशिश की गयी है। वहीं, मोतिहारी के डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी नंबर-1 पर मनरेगा बनी रहे, इसके लिए लगातार प्रयास रहेगा।

About Post Author