नालंदा में दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से मना किया तो बदमाशों ने फोड़ी आंख, अस्पताल में चल रहा इलाज

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के दीपनगर थाना इलाके के मेहनौर गांव में उधार मांगने पर बदमाश ने किराना दुकानदार को चाकू से वार कर एक आंख फोड़ दिया। जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत में विम्स रेफर कर दिया। जख्मी युवक अनिल कुमार का 18 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार है। युवक ने बताया कि सोमवार की देर शाम गांव के ही एक युवक मुरारी कुमार उधार सिगरेट मांगने आया जिसपर उसने पूर्व के उधार देने पर ही सामान देने को कहा इसपर उस युवक ने जबरन कुछ सामान लेकर जाने लगा तो उसने विरोध किया तो दुकान में रखे चाकू से उसके आंख पर वार कर दिया। जिससे उसका बांय आँख गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि युवक के आंख की रौशनी भी खत्म हो गया है। आंख पूरी तरह डैमेज हो चुका है। इस कारण विम्स आई विभाग रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष एस के जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About Post Author

You may have missed