पटना में महिला अधिकारी से बदसुलूकी : ओवरलोडिंग बालू चेकिंग करने गई माइनिंग टीम पर हमला, जान बचा कर भागी टीम

पटना। राजधानी पटना में बालू माफिया और उसके गुर्गों ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को घसीट-घसीटकर पीटा। इंस्पेक्टर गुहार लगाती रहीं। फिर भी माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। वही टीम तो भाग गई, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। उन्हें चोट आई है। माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि माफिया और उसके लोग पहले पथराव करता है। फिर माइनिंग टीम को पीटने लगता है। टीम भागने लगती है। वही इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़ लेता है। उन्हें घसीटते हुए पीटा। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पटना के सिटी SP वेस्ट राजेश कुमार एवं कई थानों की पुलिस। हमला मामले में कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वही यह पूरा मामला सोमवार दोपहर 2 बजे पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। बताया जा रहा है की टीम को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं। इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई।

इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागने लगी। वही इस दौरान महिला इंस्पेक्टर उनकी पकड़ में आ गईं। मिली जानकरी के मुताबिक, माइनिंग टीम ने लगभग 150 ओवरलोडिंग ट्रक को पकड़ लिया था। लेकिन बालू माफिया ने हमला करके ट्रकों को छुड़ा लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही परेव गांव के पास बालू चेकिंग पॉइंट को लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। वही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामला दोपहर 2 बजे के करीब का है। जिला खनन की महिला इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से लोड किए गए बालू से भरे ट्रकों को रोकने और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। वही इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन पर हमला किया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वही इस मामले पर SSP राजीव मिश्रा से बात की गई। उन्होंने कहा कि घटना हुई है। पूरे मामले की जांच करने के लिए खुद सिटी SP वेस्ट राजेश कुमार वहां गए हैं। इस मामले में डिटेल जानकारी लेने के लिए उन्हें भी कॉल किया गया। पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

About Post Author

You may have missed