27 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेगी मीसा भारती,मनेर में नमो-नीतीश पर जमकर बोला हमला

पटना। पाटलिपुत्रा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से इस बार हर हाल में बाजी अपने अपने पाले में करने की तमाम कोशिशो के साथ कमर कस चुकी राजद प्रत्याशी डॉ मिसा भारती ने कहा की पाटलिपुत्रा के लोगों ने ठान लिया है की विकास योजनाओं को चलाने का ढिंढोरा पीटने वाले को सबक सिखाना है |राजद कौंग्रेस माले हम वीआईपी , रालोसपा समेत तमाम महागठबंधन के कार्यकताओं की टोली द्वारा ताबड़तोड़ बैठक और जन संपर्क के जरिये अभियान चलाया जा रहा है की मुद्दा विहीन नरेंद्र मोदी की टीम को सत्ता से उखाड़ फेंकना है | रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा क्षेत्र के मनेर हाई स्कूल में राजद की बैठक में डॉ मिसा भारती ने कहा की जिस देश में विकास शिक्षा बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्याएं मुंह बाए खड़ी है वहां अनाप शनाप बातो में उलझाकर जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं एनडीए के दल और उनके नेता | जुमले बाज और धोखेबाज एनडीए नेताओं को बताना चाहिए की 2014 में जो वादे नरेंद्र मोदी ने किये थे जो सब्जबाग दिखाए थे उनमे कितने वादे पुरे हुए | अपने नाकामियों और जनता को ठगने में ही पांच साल बिता देने वाले भाजपा नेताओं को इस अबर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मिटटी में मिलाने का संकल्प ले लिया है | कार्यक्रम के दौरान मीसा भारती एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि हम मुद्दों के साथ चुनाव में आये हैं। मीसा भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव एक अहम चुनाव है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चाचा नितीश कुमार ने देश और बिहार की जनता के साथ धोखा और फरेब करने का काम किया है | कार्यक्रम में बिहार प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष अभा लता ने तमाम घटक दलों के कार्यकर्ताओं से आपसी मनभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय देते हुए भारी मतों से डॉ मिसा भारती की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया |वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि राजद प्रत्याशी मीसा भारती को मनेर विधानसभा क्षेत्र से लीड वोट दिलवाने का उनका प्रयास रहेगा । इसमें महागठबंधन के घठक दलों के मनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड एवं ज़िला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पाटलिपुत्र से मीसा भारती को सांसद बनाने का संकल्प दोहराया | इस मौके पर रालोसपा, हम, वीआईपी, सीपीआई और कॉंग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed