कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार नहीं लड़ेंगी चुनाव, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

सासाराम। देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है। देश भर में सात चरण में चुनाव करवाए जाएंगे और इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने तरीके से रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जहां पार्टी की पुरानी नेता और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने बड़ा एलान किया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना जारी रखूंगी।” इससे पहले कांग्रेस नेता मीरा कुमार को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वह किस्मत आजमा सकती है। लेकिन अब उन्होंने खुद को चुनाव से दूर रखने की घोषणा कर दी है। अब चर्चा है कि 78 वर्षीय मीरा कुमार को आयु वजहों से चुनाव ले दूरी बनाई है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सासाराम सीट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है जिस कारण मीरा कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। बिहार से आने वाली मीरा कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से हैं। इन्होंने पंद्रहवीं लोकसभा में बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वह लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी। इन्होंने 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविन्द के विरुद्ध चुनाव लड़ा जिसमें वे 34% मतों से पराजित हुईं। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी को लेकर इस बार के चुनाव में भी उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस उन पर दांव खेल सकती है. लेकिन अब इसकी संभावना खत्म हो गई है।
दो बार कर चुकी हैं सासाराम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व
मीरा कुमार सासाराम लोकसभा क्षेत्र से 2004 और 2009 में जीत हासिल कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 2004 में वे केंद्र की मंत्री बनी थी, 2009 में देश की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष बनी थी, लेकिन 2014 और 2019 में वो सासाराम में भाजपा उम्मीदवार छेदी पासवान से हार गई थी। इस बार फिर उम्मीद जताई जा रही थी, कि वो अपने परंपरागत सीट सासाराम से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन आज उन्होंने चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर दी। मीरा कुमार के पिता जगजीवन राम भी सासाराम लोकसभा से लगातार आठ बार विजयी रहे थे।
बेटे अंशुल लड़ सकते हैं चुनाव
मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अभी इसकी घोषणा पार्टी के द्वारा नहीं की गई है। अंशुल सामान्य वर्ग से हैं इसलिए सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से वो उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं।

About Post Author

You may have missed