PATNA : पालीगंज में मद्ध निषेध पुलिस के खिलाफ आइरा ने किया बैठक, अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंप किया कारवाई की मांग

पटना,पालीगंज। स्थानीय बाजार में मद्ध निषेध बिभाग के पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ किये गए बदसलूकी से नाराज ऑल इंडिया रिपोर्टर एशोसिएशन के सदस्य पत्रकारों ने सोमवार को पालीगंज बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में मद्ध निषेध पुलिस के खिलाफ एक बैठक किया। वही मद्ध निषेध कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों ने उचित कारवाई करने की मांग करते हुए अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि एक ओर राज्य सरकार जनता को राहत दिलाने व शराबियों से मुक्ति देने के लिए कमर कस लिया है। वही दूसरी ओर मद्ध निषेध पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जनता को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर रखा है। यहां तक कि मद्ध निषेध पुलिस पत्रकारों को भी निशाना बनाने लगी है। ऐसा ही कुछ घटना शनिवार की देर शाम पालीगंज बीच बाजार में देखने को मिला। जहां मद्ध निषेध पुलिस राहगीरों, दुकानदारों व एक बुलेट सवार व्यक्ति के साथ बदसलूकी कर रही थी। जिसकी समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार जब फोटो बीडीओ बनाने लगा तो मद्ध निषेध पुलिस उसके साथ भी बदसलूकी करते हुए शराब सप्लायर का आरोप लगा जेल भेजने की धमकी देते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जिसे देख नगरवासी उग्र हो गए।

जिसके बाद पुलिस पत्रकार को छोड़कर भाग निकला। बाद में रात्रि को ही नगरवासियों ने मुख्य सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज थाने की पुलिस सभी को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाई। वही उपरोक्त घटना की जानकारी पाकर सोमवार को ऑल इंडिया रिपोर्टर एशोसिएशन के पटना जिलाध्यक्ष पंकज दुबे ने संघ की एक बैठक पालीगंज बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में बुलाया। जिसके दौरान निर्णय लिया कि पहले मद्ध निषेध पुलिस के विरुद्ध मद्ध निषेध बिभाग के सुपरिटेंडेंट को लिखित आवेदन दी जायेगी। यदि कोई कारवाई नही की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन व प्रदर्शन की जाएगी। वही लिए गए निर्णय के अनुसार पत्रकारों ने पालीगंज मद्ध निषेध कार्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप से पालीगंज मद्ध बिभाग पुलिस के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए मद्ध निषेध बिभाग के अधीक्षक अभय मिश्रा को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। वही पालीगंज मद्ध निषेध बिभाग के अधीक्षक अभय मिश्रा ने पत्रकारों को घटना की जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कारवाई करने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

You may have missed