दिल्ली में इंडिया गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की आज होगी पहली बैठक, सीट शेयरिंग पर बनेगी आम सहमति

नई दिल्ली/पटना। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की नवगठित को-ऑडिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज यानी 13 सितंबर को होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि, इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नहीं शामिल होंगे। इसको लेकर जो सूचना आ रही है उसके अनुसार वे डेंगू से पीड़ित हैं और इसी कारण वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में जदयू के तरफ से ललन सिंह की जगह जल संसाधन मंत्री संजय झा आईएनडीआई की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर गठबंधन के 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी। जिसमें तेजस्वी यादव, ललन सिंह, हेमंत सोरेन,अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू, संजय राउत, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और माकपा के एक सदस्य भी शामिल होंगे। इस बैठक के बाद आगामी ;लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 28 दलों के इस गठबंधन ने पिछले तीन माह से तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले मुंबई की पिछली बैठक में इस गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गयी थी। वहीं, अब इस को-ऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक 13 और 14 सितंबर को दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होने की बात कही जा रही है। को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस पहली बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि- गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर की शाम को होगी और इसमें जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे।

About Post Author

You may have missed